LatestNewsपॉलिटिक्सबिहार

बिहार : पहले चरण के लिए हो रहा है 31,403 इवीएम का प्रयोग

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में होने वाले 16 जिलों के कुल 71 विधानसभा सीटों के लिए हो रहे मतदान में कुल 31,380 ईवीएम का प्रयोग हो रहा है। वहीं 31,403 बैलेट यूनिट का प्रयोग भी किया जाएगा। मतदाताओं को अपने मत की सत्यता के लिए 31,380 वीवी पैट का प्रयोग किया जा रहा है।

1066 प्रत्याशी हैं चुनावी मैदान में

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 2.14 करोड़ मतदाता 1066 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। पहले चरण में कुल 1066 प्रत्याशी चुनावी दंगल में शामिल हैं। इनमें 952 पुरूष व 114 महिला उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इन प्रत्याशियों में 8 मंत्री भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि कुल प्रत्यााशियों में 34 फिसदी के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।

अर्धसैनिक बलों की 483 कंपनियों की हुई तैनाती

पहले चरण के मतदान को भयकुक्त बनाने के लिए आयोग ने सभी मतदान केन्द्रों पर अर्धसैनिक बलों की 483 कंपनियों की तैनाती की है। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर अर्धसैनिक व पुलिस बलों के वरीय अधिकारी विशेष हेलीकॉप्टर से निगरानी रखेंगे। जबकि दियारा क्षेत्रों में नाव के माध्यम से गश्ती की जाएगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons