डीएसपी ने ज्वेलरी सोप, वाइन शॉप, बैंक मैनेजर के साथ की बैठक
- सुरक्षा को लेकर दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश
- तिसरी थाना प्रभारी ने भी व्यवसायियों के साथ की बैठक
गिरिडीह। डीएसपी कौसर अली की अध्यक्षता में शुक्रवार को पचंबा थाना में ज्वेलरी सोप, वाइन शॉप, बैंक मैनेजर के साथ बैठक हुई। बैठक में पचम्बा इंस्पेक्टर मंटू कुमार, एसआई पम्मी कुमारी, जितेंद्र सिंह मौजूद थे। बैठक के दौरान मुख्य रूप से सुरक्षा संबंधी विषयो पर चर्चा की गई साथ ही व्यवसासियों व बैंक मैनेजर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान उक्त सभी प्रतिष्ठानों में अच्छी क्वालिटी का सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी निर्देश दिया गया।
इधर तिसरी थाना परिसर में प्रखंड के विभिन्न बाजार चौक चौराहे पर स्थित पेट्रोल पंप, ज्वेलरी सोप, बाइक शो रूम के मालिकों के साथ पुलिस इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो और थाना प्रभारी संजय नायक ने बैठक की। बैठक में सुरक्षा और अपराधिक, लूट कांड, छिनतई आदि मामले से सुरक्षा को लेकर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाने पर चर्चा की गई। बैठक में थाना प्रभारी नायक ने कहा की सीसी कैमरा लगाना अति आवश्यक हो गया है। अपराधिक कांड होने पर उसकी पहचान करने में और पुलिस के छानबीन हेतु सीसी कैमरा से काफी सहयोग मिलता है। बैठक में तिसरी, गुमगी, चंदोरी बाजार के सुनील साह, टार्जन कुमार, संजय कुमार, शक्ति स्वर्णकार, अरविंद स्वर्णकार, आनंद कुमार, बासुदेव राय, महेश रावत, संजय बरनवाल सहित दर्जनों व्यवसायी मौजूद थे।