गिरिडीह पहुंची हरियाणा के गुरुग्राम साइबर सेल की पुलिस
- पचंबा व मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में रहने वाले अलग अलग व्यक्ति से की पूछताछ
- फर्जी आईडी बनाकर बैंक खाते का इस्तेमाल कर 76 लाख का डीजल भराने के मामले की जांच कर रही है साइबर सेल
गिरिडीह। फर्जी आईडी बनाकर बैंक खाते का इस्तेमाल कर करीब 76 लाख का डीजल भराने के एक मामले में हरियाणा के गुरुग्राम साइबर सेल की पुलिस बुधवार को गिरिडीह पहुंची। टीम में शामिल साइबर सेल के एसआई मोहित समेत दो अधिकारियों की टीम ने पचंबा थाना में पचंबा के रहने वाले सोनू कुमार से पूछताछ की। वहीं टीम के द्वारा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के एक अन्य संदिग्ध व्यक्ति से भी पूछताछ की जा रही है। साइबर सेल के मोहित की माने तो उनकी एक टीम कोलकाता में भी जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के एक व्यक्ति ने गुरुग्राम साइबर सेल में कोलकाता और गिरिडीह के कई ट्रक मालिकों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। प्राथमिकी में फर्जी आईडी बनाकर उनके बैंक खाते का इस्तेमाल कर करीब 76 लाख का डीजल भराने का आरोप लगाया है। इस घटना को अंजाम देने में एक दो नहीं, बल्कि कई ट्रक के नंबर उपयोग किए गए है। शिकायतकर्ता के शिकायत के आधार पर गुरुग्राम साइबर सेल पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो कोलकाता के तीन व गिरिडीह के तीन ट्रक के नंबर सामने आए। इतना ही नही हरियाणा के जिस पेट्रोल पंप में फर्जी तरीके से अलग-अलग ट्रक का नंबर का इस्तेमाल कर शिकायतकर्ता को 76 लाख का चूना लगाया गया है, उसमें तीन ट्रक के मालिक गिरिडीह के रहने वाले बताए जा रहे है। इसी आधार पर बुधवार को साइबर सेल की पुलिस गिरिडीह पहुंची।