नवजीवन नर्सिंग हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन, 47 यूनिट हुआ रक्त संग्रह
- नवजीवन व रोटरी कपल के लोगोें ने पूरे उत्साह से किया रक्तदान
गिरिडीह। नवजीवन नर्सिंग होम व रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह कपल के संयुक्त तत्वावधान में नवजीवन नर्सिंग होम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नवजीवन के कर्मियों व रोटरी कपल के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पूरे उत्साह के साथ रक्तदान किया। इस दौरान 47 लोगों ने रक्त संग्रह किया। शिविर की विशेषता यह रही कि कई महिलाओं व युवतियों ने भी रक्तदान किया।
मौके पर मौजूद नवजीवन की निदेशिका स्वाति बगेड़िया ने कहा कि नवजीवन नर्सिंग होम में हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष शिविर में 47 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। वहीं मौके पर मौजूद रेड क्रॉस के चेयरमेन अरविंद कुमार ने रक्तदान शिविर के लिए नवजीवन व रोटरी कपल परिवार को बधाई देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से गिरिडीह रक्त अधिकोष में रक्त की कमी थी। इस शिविर से हुए रक्त संग्रह से कई जरूरतमंदों को नया जीवन मिल पायेगा।
शिविर में सतविंदर सिंह सलूजा, अभिषेक बगेड़िया, स्वाति बगेड़िया, सिद्धार्थ जैन, गुरविंदर सिंह, शीतल गौरिसरिया, गीता सलूजा, सत्यदीप सिंह, समीर कुमार सरावगी, नम्रता सरावगी, राखी कोहली, अनित खंडेलवाल, जितेंद्र जैन, वैभव शाहाबादी, देव मिश्रा, अंशिका जैन, मो अख्तर, विश्वजीत विश्वकर्मा, उज्ज्वल कुमार, अविनाश यादव, शालू जैन, प्रितेश कुमार, रितेश तरवे समेत कई अन्य लोगों ने रक्तदान किया। वहीं शिविर को सफल बनाने में ब्लड बैंक प्रभारी डॉ शोहेल अख्तर, रेड क्रॉस के उप चेयरमेन चरनजीत सिंह सलूजा, संत कुमार, सुधीर कुमार, रंजीत कुमार, आनंद कुमार आदि का सराहनीय योगदान रहा।