LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

ऊर्जा मित्र की समस्याओं को लेकर माले नेता ने की कंपनी के साथ बैठक

  • बैठक में कंपनी के प्रतिनिधि ने रखी अपनी बात, मांग पर अड़े रहे ऊर्जा मित्र
  • उर्जा मित्रों का शोषण नहीं करने देंगे: माले

गिरिडीह। जिले में कार्यरत ढाई सौ से भी अधिक ऊर्जा मित्रों के मेहनताने के सवाल पर कई दिनों से जारी विवाद के निपटारे को लेकर आज एक बैठक हाईस्कूल मैदान में हुई। बैठक में ऊर्जा मित्रों का प्रतिनिधित्व कर रहे माले नेता राजेश यादव व राजेश सिन्हा तथा ईएमडी डिजीट्रोनिक्स कंपनी के प्रतिनिधी शामिल हुए।

बैठक में जहां ऊर्जा मित्रों ने उनको पिछली कंपनी के द्वारा दिए जा रहे कमीशन के प्रतिशत के अनुसार नई कंपनी से भी भुगतान करने की मांग रखी। वहीं कंपनी के प्रतिनिधियों ने प्रति कनेक्शन 4.25 रूपये तथा बिजली विभाग के गाइडलाइन के अनुसार प्रति ऊर्जा मित्र अधिकतम 1200 घरों की ही बिलिंग करने की बाध्यता बताई गई।

बैठक में मौजूद माले के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादव तथा गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने जोर देकर कहा कि इतने कम कमीशन में आवश्यक खर्चा को काटकर ऊर्जा मित्रों को इतना भी बचत नहीं होगा कि वे अपना परिवार चला सकें। साथ ही उन्होंने कहा की ठेका श्रमिकों के लिए सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कुशल कामगारों के लिए निर्धारित मजदूरी की दर ऊर्जा मित्रों को भी देना कंपनी की बाध्यता है। इसलिए इससे पीछे हटने का सवाल ही पैदा नहीं होता। यदि कंपनी ने ऊर्जा मित्रों की जायज मांग नहीं मानी तो पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी।


बैठक में मो0 कामरान, मो0 अहसान, बबलू राम, राकेश कुमार सिन्हा, मो0 जमील, सचिन कुमार, मो0 शाहबाज, विशाल कुमार भदानी, रजा अहमद, शाहबाज हुसैन, अरुण कुमार, संजय कुमार चैधरी, संतोष पंडित, सुधाकर स्वर्णकार, संतोष कुमार इत्यादि मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons