LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

हैल्प फाउंडेशन और चैरिटेबल सोसाइटी ने किया सम्मान समारोह का आयोजन

  • कोरोना योद्धाओं को किया गया सम्मानित
  • अतिथियों ने कोरोना वारिर्यस के सेवाआंे को बताया देवतुल्य कर्म

गिरिडीह। गिरिडीह की स्वयंसेवी संस्था हैल्प फाउंडेशन व चैरिटेबल सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को अशोका इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेमेंट सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कोविड संक्रमण के दौरान मणि स्वरूप उभरे प्रेरक कोरोना वरियर्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम के उप मेयर प्रकाश सेठ एवं भूतपूर्व रजिस्ट्रार व विवि विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्टार सह जेपीएससी के पूर्व सदस्य एसपी सिन्हा ने सभी वारिर्यस को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अतिथि का स्वागत एआईएचएम के सदस्य राजीव रंजन और अधिवक्ता अमित विक्रम ने पुष्प् गुच्छ देकर किया।

इस दौरान कोरोना वरियर्स के रूप में वार्ड पार्षद मिथुन चंद्रवंशी, रॉकी नवल, आकाश सिंह, रमेश कुमार, चन्देश्वर वर्मा उर्फ चन्दर वर्मा के अलावे रोटेरियन बिजय सिंह को सम्मानित किया गया। साथ ही सभी सम्मानित अतिथियों को पर्यावरण माह के मद्देनजर एक एक फलदार वृक्ष के अलावे समर पत्र आयोजक संस्था की ओर से प्रदान किया गया। वहीं कोविन एप रजिस्ट्रेशन अभियान के सहयोगी सहयोग चैरिटेबल सोसाइटी एवं किरण पब्लिक स्कूल के निदेशक राजीव सिंह को भी सम्मानित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने वरिर्यस के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि किसी भी कार्य की तारीफ हम तो जरूर करेंगे पर इस कार्यो का फल आपको ईश्वर अवस्य देगा। उन्होंने सबों को अतुलनीय और अद्वितीय सेवाआंे को देवतुल्य कर्म बतलाते हुए अपने जीवन के अनुभवों से जोड़ कर इस श्रृंखला को सतत चलाने का आग्रह किया।

मौके पर हैल्प फाउंडेशन के सचिव एवं कोविन ऐप में निशुल्क निबंधन अभियान के प्रणेता ऋतेश चन्द्र ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान वारिर्यस के द्वारा किये गये कार्यो की जितनी भी सराहना की जाये वह कम है। इस क्रम में आमंत्रित कोरोना वारिर्यस ने भी इस सम्मान समारोह को उत्साहवर्धक बतलाते हुए उनके प्रयास में मीले खट्टे मीठे अनुभवों पर खुल कर चर्चा की।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons