LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

गिरिडीह -जमुई बॉर्डर पर जम्हारा मोड़़ के पास दो ट्रक में हुई भीषण टक्कर, लगी भंयकर आग

  • एक ट्रक के चालक की जलने से हुई मौत

गिरिडीह। गुरुवार की अहले सुबह चतरो चकाई मुख्य मार्ग स्थित जम्हरा मोड़ के पास दो वाहनों के बीच आमने सामने हुई जबरदस्त टक्कर के कारण वाहनों में भीषण आग लग गई। जिसमें एक चालक की मौत जलने से हो गई। जिसकी पहचान बिहार के खगड़िया जिला के नया गांव निवासी डब्लू सिंह के रूप में हुई है। घटना सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची चकाई पुलिस व फायर बिग्रेड कमियों के द्वारा बहुत ही मुश्किल से वाहनों में लगी आग पर काबू पाया गया। हालांकि जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक साबुन लोडेड एक ट्रक जलकर पूरी रतह से खाक हो चुका था। वहीं दूसरी मक्का लोडेड ट्रक का मात्र कुछ ही हिस्सा बच पाया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों ट्रक के बीच आमने सामने जबरदस्त तरीके से टक्कर हुई थी। जिससे दोनों ट्रक में भयंकर रूप से आग लग गई। जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से साबुन लोड एक ट्रक बिहार जा रहा था। वहीं दूसरा ट्रक मक्का लोडेड था और वह बिहार के खगड़िया से झारखंड आ रहा था। इसी दौरान जमुई और गिरिडीह के सीमावर्ती गांव जम्हरा गांव में दोनों ट्रकों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई और आग लगने से एक चालक की मौत हो गई। इस दौरान घटना की जानकारी मिलने के बाद जमुई के चकाई थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons