सरिया में ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार महिला की हुई मौत, पति गंभीर
- घटना के बाद ट्रक छोड़कर फरार हुआ चालक, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
गिरिडीह। जिले के सरिया में रांची-दुमका मुख्य मार्ग स्थित एक्सिस बैंक के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई। वहीं मृतका का पति नरेश मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रक चालाक ट्रक खड़ा कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगां ने सड़क को जाम कर दिया। वहीं घटना की सुचना मिलते ही एसडीपीओ नौशाद आलम, सरिया इंस्पेक्टर नवीन सिंह, थाना प्रभारी संतोष कुमार मौर्य दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर जाम को हटवाया।
घटना के सबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक संख्या जेएच 10 आर-3499 से अपने नरेश मंडल अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ ठाकुर बाड़ी टोला स्थित अपने घर से सरिया बाजार जा रहे थे। इसी क्रम में रेलवे फाटक की और से आ रही एक ट्रक संख्या ओडी 16 ई- 7136 ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक में बैठी प्रियंका देवी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। वहीं पति नरेश मंडल गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से बगोदर स्वास्थ केंद्र ले जाया गया।