LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीहः मधुबन के गुनियातन भवन के सिक्यूरिटी गार्ड का शव संदिग्ध हालात में छंछदो पुल के समीप मिला

मंगलवार की शाम ड्यूटी खत्म कर घर जाने की बात कहकर निकला, देर रात परिजनों को मिला शव

मधुबन थाना पुलिस भी संदेह के आधार पर जांच में जुटी

गिरिडीहः
गिरिडीह-डुमरी रोड स्थित छंछदो पुल के समीप सिक्यूरिटी गार्ड बैजनाथ मुंडा का शव बुधवार को संदिग्ध अवस्था मिला। मृतक बैजनाथ मुंडा अतकी पचांयत के डुमरडीह का रहने वाला था। और तीर्थस्थल मधुबन के गुनियातन भवन में बतौर सिक्यूरिटी गार्ड कार्यरत था। जानकारी मिलने के बाद मधुबन थाना प्रभारी के साथ भाजपा नेता सुरेन्द्र कुमार भी घटनास्थल पहुंचे। मृतक मां सिक्यूरिटी कंपनी एजेंसी में काम करता था। और काफी सालों से गुनियातन भवन में कंपनी की और से ड्यूटी कर रहा था। जानकारी के अनुसार डुमरडीहा निवासी मृतक बैजनाथ मुंडा की पांच बेटियां है। जिसमें एक बेटी की शादी के बाद चार और बेटी व पत्नी समेत पूरे परिवार के भरण-पोषण का जिम्मा बैजनाथ पर ही था। लिहाजा, भाजपा नेता संदिग्ध अवस्था में मिले सिक्यूरिटी गार्ड के मौत के मामले की जांच मधुबन थाना पुलिस से सही तरीके से करने की अपील किया है। भाजपा नेता ने गुनियातन भवन और सिक्यूरिटी कंपनी के प्रबंधन से वार्ता कर मृतक के परिजनों को मुआवजा देने का भी मांग किया है।


इधर मृतक बैजनाथ मुंडा की मौत स्वाभाविक है या उसका हत्या हुआ है। फिलहाल यह स्पस्ट नहीं हुआ है। लेकिन छंछदो पुल के समीप जिस अवस्था में मृतक का शव मिला। उसे मधुबन थाना पुलिस भी मामले को संदेह के दायरे में रखकर ही जांच कर रही है। क्योंकि घटनास्थल पर मृतक गार्ड का साईकिल क्षतिग्रस्त पाया गया। यही नही उसके सिर व पांव में गंभीर चोट होने की बात सामने आ रही है। जबकि घटनास्थल में कोई ऐसा गड्डा भी नहीं। जिसे यह साबित हो सके कि मृतक की साईकिल गड्डे में गिरने से टूटा हो। और मृतक को चोट लगी हो। लिहाजा, मधुबन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार मृतक बैजनाथ मुंडा बीते मंगलवार की शाम पांच बजे ड्यूटी खत्म कर साईकिल से घर जाने की बात कहकर गुनियातन भवन से निकला। लेकिन देर रात 11 बजे तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसे तलाशना शुरु किया। तलाशने के दौरान ही मृतक का शव परिजनों को देर रात करीब दो बजे नेशनल हाईवे 114 के छंछदो पुल के समीप संदिग्ध हालात में पड़ा मिला।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons