LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

धनवार के राज छठ धाट का जायजा लेने पहुंचे डीसी और एसपी

  • छठ महापर्व को लेकर हुए तैयारियों का लिया जायजा, दिये आवश्यक दिशा निर्देश
  • सोशल डिस्टेंस का पालन करने पर दिया जोर

गिरिडीह। जिले के राज धनवार के बहु चर्चित राज छठ घाट में बुधवार को देर शाम गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा तथा गिरिडीह एसपी अमित रेणु ने छठ घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान पूजा समितियों से छठ पूजा को लेकर कई जानकारी ली। वहीं सरकार के द्वारा निर्गत गाइड लाइन की जानकारी पूजा समितियों को दी गई। इस बाबत उन्होंने धनवार वासियों को छठ पूजा के अवसर पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि छठ पूजा में मास्क लगाने, सोशल डिस्टनसिंग का पालन करने को लेकर ससमय अलॉन्समेन्ट कर लोगांे को इसकी जानकारी देते रहे। छठ घाट में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है इसके लिए यहां के पदाधिकारी और पूजा समिति के लोग बधाई के पात्र है।

पूजा समिति ने की छठ घाट पर चेक डेम और सड़क निर्माण की मांग

इस दौरान पूजा समिति के लोगों ने उपायुक्त से छठ घाट पर एक चेक डेम और छठ घाट के बगल में 1550 मीटर रोड निर्माण कराने की मांग की। जिसे उपायुक्त ने छठ के बाद कार्य कराने का आश्वाशन दिये। मौके पर खोरीमहुआ एसडीओ धीरेंद्र कुमार सिंह, धनवार सीओ सशिकान्त सिंकर, धनवार थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह, सीटी मैनेजर राम श्रीवास्तव, पूजा समिति के जय प्रकाश गुप्ता, बालेश्वर मोदी, रोबिन साव, पंकज बर्णवाल, गोपाल साव, अनमोल कुमार गोलू, नकुल राय, महेंद्र स्वर्णकार आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons