कृषि बिल के खिलाफ गिरिडीह कांग्रेस कमेटी ने दिया धरना
गिरिडीहः
कृषि बिल के खिलाफ गिरिडीह कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को किसान अधिकार दिवस के रुप में शहर के अबेंडकर चाौक पर धरना दिया। धरने की अगुवाई पार्टी के अध्यक्ष नरेश वर्मा कर रहे थे। धरने पर मौजूद पार्टी के समर्थकों ने कृषि बिल को केन्द्र सरकार का किसानों पर जबरन थोपा गया एजेंडा बताते हुए कहा कि तीनों बिल किसान विरोधी है। नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार को बताना चाहिए कि इन तीनों बिलों से किसानों का क्या हित है। छह सालों के कार्यकाल में मोदी सरकार जब किसानों को राहत नहीं दे पाई, तो अब एक साथ तीन कृषि बिल पास कराकर कृषि सेक्टर को पूंजीपतियों के हाथों बेंचने पर अमादा है। इसे किसानों को तो नहीं, बल्कि देश के पंूजीपतियों का फायदा होना तय है। इस दौरान धरने पर पार्टी के महमूद अली खान लड्डु, साबिर हुसैन लाडला, अशोक विश्वकर्मा, राजेश दास समेत कई कांग्रेसी मौजूद थे।