LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गिरिडीह सेंट्रल जेल में छापेमारी, तीन कैदियों के पास से मोबाइल और चाकू बरामद

जेल में तैनात होम गार्ड जवानों ने पहुंचाया था सामान
सदर एसडीएम के नेतृत्व में हुई छापेमारी, डीसी और एसपी भी थे मौजूद

गिरिडीह। गिरिडीह धनबाद रोड में मोहनपुर स्थित गिरिडीह केंद्रीय जेल में बुधवार की सुबह छापेमारी की गई। अहले सुबह हुए छापेमारी का नेतृत्व सदर एसडीएम प्रेरणा दीक्षित कर रही थी। जबकि छापेमारी में सदर एसडीपीओ कुमार गौरव और डीएसपी बिनोद रवानी भी शामिल थे। सेंट्रल जेल में हुए छापेमारी के दौरान डीसी राहुल सिन्हा और एसपी अमित रेणु भी पहुंचे। छापेमारी में तीन अलग कैदियों के पास से दो मोबाईल और एक धारदार हथियार भी बरामद किया गया। दो घंटे तक चले छापेमारी में जिन तीन कैदियों के पास से दो मोबाइल और एक चाकू बरामद किया गया है, वे सभी अलग-अलग वार्ड के कैदी है।

जेल में समान मिलने के बाद जेल अधीक्षक और जेलर भी शक के दायरे

छापेमारी में मुफ्फसिल थाना प्रभारी रत्नेश ठाकुर समेत कई पुलिस जवान मौजूद थे। तीन कैदियों के पास से मिले मोबाइल और चाकू को लेकर बताया जा रहा है कि जेल में तैनात होम गार्ड जवानों ने तीनों को मोबाइल और चाकू उपलब्ध कराया था। लिहाजा, अब जेल अधीक्षक और जेलर भी अधिकारियों के रडार पर आ गए है। पुलिस सूत्रों की माने तो जेल के अंदर मोबाइल और चाकू के साथ सिगरेट के काफी डिब्बे भी बरामद किए गए है। जेल में इन सामानों के मिलने के बाद अब सीनियर अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुट गए है। तीन घंटे की कार्रवाई के बाद अधिकारी करीब सुबह 6 बजे जेल से बाहर निकले।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons