LatestNewsTOP STORIESकोडरमागिरिडीहझारखण्डराँची

गिरिडीह एलआईसी का आम सभा की बैठक संपन्न, मोदी सरकार पर बरसे एलआईसी कर्मी

गिरिडीहः
एलआईसी के बीमा कर्मचारी संघ के गिरिडीह शाखा का सलाना आम सभा शनिवार को हुआ। आम सभा में मंडलीय अध्यक्ष हेमंत मिश्रा, महासचिव जेसी मित्तल, संगठन सचिव अमरजीत राजवंशी समेत कई अतिथि शामिल हुए। तो आम सभा को शाखा के सचिव धर्मप्रकाश समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया। मौके पर मंडलीय अध्यक्ष हेमंत मिश्रा ने मोदी सरकार पर गरजते हुए कहा कि ये शासक हर वर्ग को प्रजा समझ कर राज कर रही है। जाति और धर्म के नाम विद्वेष फैलाया जा रहा है तो दुसरी तरफ देश के सार्वजनिक संपतियों को पंूजीपतियों के हाथों बेंचने का चोर दरवाजा तलाश रही है। मोदी सरकार की नीतियों के कारण ही समाज में अमीरी और गरीबी की खाई बढ़ता जा रहा है। जबकि सरकारी सेक्टर को खराब बताकर युवाओं को प्राईवेट सेक्टर को बेहतर बताकर सार्वजनिक उपक्रमों को बेंचने का प्रयास हो रहा है। इधर आम सभा में साल 2022 और 23 में बेहतर प्रदर्शन करने वाले एलआईसी एजेंट राजेन्द्र वर्मा, प्रमोद अग्रवाल, विकास पदाधिकारी अमित डे, अशोक गुप्ता समेत कई को मोंमेटों और बुके देकर सम्मानित किया गया। जबकि आम सभा में डेनियल मंराडी, कुमकुमबाला, अंशु कुमारी, अजंली श्वेता, सुकृति बर्मन, प्रज्ञा आनंद समेत कई मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons