LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

पिहरा पूर्वी पंचायत के विद्यालयों में एमडीएम राशि का वितरण नही होने का आरोप

  • 31 जुलाई तक एमडीएम की राशि का नही हुआ वितरण तो आमरण अनशन: असित

गिरिडीह। गावां प्रखण्ड अंतर्गत पिहरा पूर्वी पंचायत के समाजसेवी असित रंजन ने बताया कि सोमवार को पिहरा पूर्वी पंचायत के कई विद्यालयांे का निरीक्षण किया। जिसमें एमडीएम में काफी गड़बड़ियां देखने को मिली। वहीं कोरोना काल में जो एमडीएम का राशि आया है उसे भी अभी तक वितरण नही किये जाने की शिकायत मिली। जिसके बाद सीआरपी अजय कुमार पंडित को आवेदन देते हुए कहा कि 31 जुलाई तक पिहरा पूर्वी पंचायत में कोविड काल का जो एमडीएम राशि आया है उसे वितरण नही किया गया तो 1 अगस्त से सीआरपी कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे।

उन्होंने कहा कि दो माह पूर्व ही एमडीएम का राशि सभी विद्यालय में आ गया है। लेकिन सचिव व अध्यक्ष के मनमानी के वजह से अभी तक वितरण नही किया गया है। जब तक पूरा पैसा का वितरण नही किया जाएगा। तब तक आमरण अनशन पर ही बैठे रहेंगे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons