गांडेय उपचुनाव की दिग्गज प्रत्याशी कल्पना सोरेन हेलीकॉप्टर से पहुंची गिरिडीह
गिरिडीहः
गांडेय उपचुनाव में दिग्गजों प्रत्याशियों के नामांकन का दौर सोमवार से कल्पना सोरेन के साथ शुरु हो जाएगा। लिहाजा, सोमवार को होने वाले नामांकन के एक दिन पहले रविवार दोपहर ही कल्पना सोरेन हेलीकॉप्टर से गिरिडीह पहुंची। इस दौरान बोडो स्थित हवाई अड्डा में उनकी अगुवानी करने झामुमो से राज्यसभा सदस्य सरफराज अहमद, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के साथ झामुमो अध्यक्ष संजय सिंह, सचिव महालाल सोरेन, अजीत कुमार पप्पू, अभय सिंह, रॉकी सिंह, कांग्रेस नेता शाादाब, झामुमो नेता शाहनवाज अंसारी समेत कई कार्यकर्ता जुटे।
इस दौरान हवाई अड्डा में कल्पना सोरेन का हेलीकाप्ॅटर जब लैंड किया, और कल्पना सोरेन उतरी। तो विधायक सोनू समेत झामुमो और कांग्रेस नेताओं ने उन्हें बुके देकर स्वागत किया। इसके बाद कल्पना सोरेन का काफिला सीधे हरसिंगरायडीह स्थित उत्सव उपवन रिसोर्ट पहुंचा।