मारपीट से गुस्साएं इडली दुकानदार ने सरिया थाना पहुंचा और बताया कि रेस्टूरेंट स्टाॅफ के पास है देसी कट्टा
गिरिडीहः
गिरिडीह के सरिया थाना पुलिस ने देसी कट्टा के साथ एक होटल स्टाॅफ युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। देसी कट्टा के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक सरिया के अछुआटांड गांव निवासी विक्की बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार आरोपी युवक विक्की को बिरनी के सियाटांड गांव का एक नाबालिग ने बैग थमाया था। जिसमें देसी कट्टा रखा हुआ था। जानकारी के अनुसार देसी कट्टा से भरे बैग की जानकारी सरिया थाना पुलिस को गुरुवार को मिली। वह आरोपी युवक विक्की और सरिया के एक इडली दुकानदार के साथ हुए आपसी मारपीट के बाद। विक्की के साथ मारपीट करने वाला इडली दुकानदार ने सरिया थाना पुलिस को जानकारी दिया कि विक्की के पास एक देसी कट्टा रखा हुआ है। इसके बाद ही सरिया पुलिस ने विक्की के घर छापेमारी कर उसके पास से कट्टा बरामद किया। जानकारी के अनुसार सियाटांड के जिस नाबालिग ने विक्की को देसी कट्टा से बैग थमाया था। वह नाबालिग और आरोपी विक्की बिहार शरीफ के एक रेस्टूरेंट में काम करता था। रेस्टूरेंट मालिक ने इडली दुकानदार को बैग देने को कहा था। लेकिन रेस्टूरेंट में काम करने वाले नाबालिग ने विक्की को बैग दे दिया। इस बात की जानकारी जब इडली दुकानदार को हुआ। तो वह विक्की से बैग मांगने पहुंचा। लेकिन दोनों के बीच बीतें बुधवार को मारपीट हुआ। इसके बाद इडली दुकानदार मारपीट का शिकायत करने सरिया थाना पहुंचा। और शिकायत करने के साथ विक्की के पास बैग होने की जानकारी दिया।