प्रतिमा विसर्जन के साथ सरस्वती पूजा संपन्न
- सीएमआई माईका कम्पनी के बड़ा तालाब में हुई प्रतिमा विसर्जित
गिरिडीह। तिसरी प्रखंड के मॉडल विद्यालय, अग्रवाला उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय गरहीटांड, मध्य विद्यालय तिसरी बालक के छात्रों द्वारा तिसरी चौक, एफसीआई गोदाम आदि अलग अलग जगहों से बड़े धूम धाम से राजकीय अस्पताल भंडारी रोड होते हुए के साथ मां सरस्वती माता का जयकारा लगाते हुए सीएमआई माईका कम्पनी के बड़ा तालाब के तट पर प्रतिमा को रख कर ब्रह्मण द्वारा विधिवत आरती करने के पश्चात तालाब में विसर्जन किया गया। इस मौके पर मॉडल विद्यालय से प्रधानाध्यापक पवन यादव, जीतू सिंह, किशोरी साव समेत दर्जनों लोग शामिल थे।
Please follow and like us: