LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

गांवा प्रखंड के विभिन्न गांवों में श्रद्धा भाव से की गई मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन

  • गाजे-बाजे के साथ नाचते गाते व जायकारा लगाते प्रतिमा विसर्जन को निकले भक्त

गिरिडीह। जिले के गांवा प्रखंड में विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमाएं रविवार को गाजे-बाजे के साथ नदी व तालाबों में विसर्जित की गई। प्रखंड मुख्यालय में पूजा-अर्चना के बाद विभिन्न पूजा पंड़ालों से मां सरस्वती की प्रतिमाएं जुलूस के साथ विसर्जन के लिए निकाली गईं। विसर्जन जुलूस के साथ घाटों तथा तालाबों पर पहुंचा, जहां मां सरस्वती की प्रतिमाएं विसर्जित की गई। पूरे दिन मां की प्रतिमाओं के विसर्जन का दौर चलता रहा।

वहीं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पिहरा में गंगा जी दूर हैं जाना जरूर है, साल भर में आती है विद्या देकर जाती है, सरस्वती माता विद्या दाता, के जयकारे लगाते हुए तमाम शैक्षणिक संस्थानों में स्थापित मां शारदे की प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय तालाबों तथा दाहा नदी में किया गया। प्रतिमा के पीछे नाचते-गाते युवकों की टोली से तालाबों तथा नदी पर मेला का दृश्य बन गया। गावां के दर्जनों शिक्षण संस्थानों के छात्रों ने दाहा नदी में मूर्ति का विसर्जन किया।
इस दौरान प्रतिमा विसर्जन को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चुस्त दिखी। जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात दिखे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons