गिरिडीह-डुमरी रोड में थाना के निकट रांची रोड में हो रही कोयले की चोरी, ग्रामीणों ने किया रोड जाम
गिरिडीहः
गिरिडीह से डुमरी जाने वाले रास्ते में अनहोनी की आशंका से गुस्साएं ग्रामीणों ने गुरुवार को रोड जाम कर खूब हंगामा किया। ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए ही रोड जाम किया। तो वाहनों की कतार खड़ी हो गई। इस दौरान मुफ्फसिल थाना के एसआई वहां पहुंच कर ग्रामीणों से बात किया। और समझा-बुझाकर रोड जाम हटाया। दरअसल, मुफ्फसिल थाना के समीप पुल के नीचे से कोयला चोरों लगातार कोयले की चोरी की जा रही है। यह हालात कई सालों से जारी है। पुल के नीचे से हो रहे कोयले की चोरी के कारण नीचे का हिस्सा खाली होने की बात कही जा रही है। लिहाजा, किसी बड़े घटना से इंकार नहीं किया जा सकता। हालात देख ग्रामीणों ने सुबह में कुछ पलों के लिए रोड जाम किया था। सड़क जाम करने वाले ग्रामीणों की मांग थी, कि पुलिस इस जगह से कोयला चोरी करने वालों की पहचान करें। और उनके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई करे। ग्रामीणों का गुस्सा देख गुरुवार की शाम थाना के निकट गांव योगीटांड के दो ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
लेकिन स्थानीय लोगों की मानें तो थाना के निकट ही कई ईट के भठ्ठे चल रहे है। ईट्ट भट्ठों में ईट तैयार करने के लिए कोयला चोरों द्वारा लगातार इसी पुल के नीचे से कोयले की चोरी की जा रही है। जबकि इस रुट में हर रोज हजारों वाहनों का आवागमन हो रहा है। इसमें डुमरी, रांची जाने वाले भी कई वाहन शामिल है। यही नही इसे पहले हाल के दिनों में कई बार भू-धंसान की घटना तक हो चुका है।