बंगाल से घुसपैठियों को मार भगायेंगे, शरणार्थियों को गले लगायेंगे: अमित शाह
कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि डंके की चोट पर पश्चिम बंगाल में सीएए लागू करेंगे। शरणार्थियों को गले लगायेंगे और घुसपैठियों को बंगाल से मार भगायेंगे। अमित शाह ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के ठाकुरनगर में भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे भी लगाये। कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री शरणार्थी कल्याण योजना की शुरुआत करेंगे और मतुआ समाज के लिए पेंशन स्कीम लागू करेंगे। शरणार्थियों को नागरिकता दी जाएगी।
अमित शाह ने कहा कि वैक्सीनेशन का काम समाप्त होते ही मतुआ समाज को भारत की नागरिकता मिलेगी। भाजपा की सरकार बनते ही बंगाल के किसानों को 12 हजार रुपये मिलेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल पहुंचकर ममता बनर्जी के किले को ध्वस्त करने के लिए हुंकार भरते हुए कहा कि ममता बनर्जी विफल सीएम हैं। जय श्री राम के बहाने सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए उन्होंने आम लोगों से अपील की कि आप विकास के लिए बंगाल में भाजपा की सरकार बनाएं। बंगाल में उद्योग लाना है, निवेश लाना है। ममता बनर्जी कुछ नहीं कर सकतीं। नरेंद्र मोदी सरकार ने 74 हजार करोड़ रुपये देने के लिए अपने खजाने खोल दिये हैं।
गृह मंत्री श्री शाह ने कहा कि एक भी मुस्लिम भाई-बहन की नागरिकता चली जाये, ऐसा कोई प्रावधान सीएए में नहीं है। जितना अधिकार हम सबका इस देश पर है, उतना ही अधिकार शरणार्थियों का भी है। विपक्षी दलों के लोग झूठ और भ्रम फैला रहे हैं। कांग्रेस ने वादा किया था कि हम सबको नागरिकता देंगे और सम्मान भी देंगे। सभी को गले लगायेंगे। गले लगाना तो दूर रहा, नागरिकता नहीं दी। वर्ष 2018 में हमने वादा किया था कि 2019 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनाइए, हम नागरिकता कानून में संशोधन लायेंगे, जो मतुआ समाज के लोगों को भारत की नागरिकता देगा। मतुआ समाज ने हमारी झोली कमल के फूलों से भर दी। मोदी सरकार बनी। हमने तनिक भी देरी नहीं की और 2020 में सीएए लेकर आये। कानून वजूद में आ गया। दुखद है कि बांग्लादेश से आये लोगों को 70 साल बाद भी नागरिकता नहीं मिली।
उन्होंने कहा कि बंगाल में ऐसी सरकार चाहिए, जो दिल्ली की सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर सके। दिल्ली में मजबूत इंजन की सरकार है ही, बंगाल में भी भाजपा का इंजन जोड़ दीजिए। भाजपा की डबल इंजन की सरकार प्रदेश को सोनार बांग्ला बना देगी। जिस दिन पश्चिम बंगाल में भाजपा का मुख्यमंत्री शपथ लेगा, उस दिन पहली कैबिनेट की बैठक में आयुष्मान भारत योजना का लाभ बंगाल के गरीबों को मिल जायेगा। बंगाल के किसानों के लिए मोदी जी 6 हजार रुपये हर साल भेजते हैं। गंदी राजनीति के तहत मौजूदा राज्य सरकार किसानों को ये राशि भी नहीं पहुंचने दे रही है।