मृतक के परिजनों से मिले पूर्व विधायक राजकुमार यादव
गिरिडीह। गावां प्रखंड के मंझने निवासी सद्दानंद सिंह की मृत्यु के बाद गुरुवार को धनवार विधायक राजकुमार यादव परिजनों को ढांढस देने मृतक के घर पहुंचे। गौरतलब है कि सदानन्द सिंह की मौत बीते मंगलवार को जहरीले सांप के काटने से हो गई थी l इस दौरान पूर्व विधायक ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में वे और उनकी पार्टी हर समय उनके साथ खड़ी है। कहा कि सांप काटने से होने वाली मौतों को राज्य सरकार आपदा घोषित करे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की तर्ज पर झारखंड सरकार को भी सर्पदंश के मृतक के परिवार को चार लाख रुपए की मुआवजा के तौर पर आर्थिक मदद की व्यवस्था करनी चाहिए।
Please follow and like us: