LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

खाद्य सुरक्षा विभाग ने गिरिडीह के मिठाई दुकानों का किया निरीक्षण

पांच दुकानों से लिया सैंपल, कुछ दुकानों में मिली गंदगी

गिरिडीहः पर्व के दौर को लेकर मिठाईयों में मिलावट के खिलाफ गिरिडीह के खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी पवन कुमार ने मंगलवार की शाम शहर के पांच मिठाई दुकानों का निरीक्षण किया। जिसमें दुर्गा भंडार के समीप मिठाई दुकान के अलावे स्टेशन रोड सीथ नेमानी मिठाई दुकानए सुदर्शन मिठाई दुकानए अन्नपूर्णा मिष्ठान भंडार और बरगंडा के दरबान चौक के समीप वृन्दाबन मिष्ठान दुकान का निरीक्षण किया। इस दौरान खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के साथ विभाग के पदाधिकारी और कर्मियों ने इन दुकानों में समान बनाने वाले सथानो का भी जायजा लिया। जिसमे कुछ दुकानों के हालात बेहद खराब नज़र आए। मौके पर पदाधिकारी ने ऐसे दुकानदारों को कड़ा हिदायत देने के साथ सुधार नही होने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही। हालांकि इन दुकानों के निरीक्षण के क्रम में ही पदाधिकारी ने मिठाई का सैंपल लेकर एफएसएल जांच के लिए रांची भेजने की बात कही। शाम को हुए खाद्य सुरक्षा विभाग के ओचक निरीक्षण से सहर के मिठाई दुकानों के दुकानदारों में हड़कंप भी रहा।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons