सीसीएल की खाली जमीन पर जमीन कारोबारियों की गिद्ध नजर
- अफ्सर कॉलोनी के पास जमीन पर कब्जा कर खरीद बिक्री का चल रहा है खेल
गिरिडीह। इन दिनों गिरिडीह में जमीन की बढ़ती किमतों के बीच कुछ जमीन कारोबारी सीसीएल क्षेत्र के जमीन पर भी कब्जा कर उसे बेचने का कार्य कर रहे है। ऐसा ही एक मामला शहरी क्षेत्र से सटे अफ्सर कॉलोनी में भी देखने को मिला है, जहां कुछ लोगों के द्वारा सीसीएल की जमीन पर कब्जा कर उसे उचंे दामों में बेचने का काम कर रहे है। जिसमें कुछ सफेदपोश भी शामिल है। हालांकि इन सबके बीच सीसीएल अधिकारी व प्रशासन पूरी तरह से खामोश है।
गौरतलब है कि गिरिडीह में जमीन की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। वहीं शहरी क्षेत्र से सटे सीसीएल की जमीन पर वर्षों से बड़ी आबादी बसी हुई है। जों पिछले कई पुस्त से घर बना कर रह रहें है। लेकिन इन सबके बीच हाल के दिनों में सीसीएल की खाली जमीन पर भी जमीन कारोबारियों की गिद्ध नजर पड़ी हुई है। जो खाली जमीन पर कब्जा करने के बाद उसपर बाउंड्रीवाल कराकर मोटी रकम में दूसरे को बेच देते है।