गिरिडीह व्यवहार न्यायलय के फैमिली कोर्ट के तीसरे मंजिल के केबल में लगी आग, कर्मियों के प्रयास से बुझा
कई बिल्डिंग है कोर्ट परिसर में, लेकिन आग से सुरक्षा के बचाव के साधन किसी में नहीं
गिरिडीहः
गिरिडीह के व्यवहार न्यायलय स्थित फैमिली कोर्ट भवन के तीसरे मंजिल में बुधवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग तीसरे मंजिल के सोलर पैनल के समीप केबल में शार्टसर्किट के कारण लगा। तीसरे मंजिल से धुंआ उठते देख कोर्ट के कई कर्मी छत्त पर पहुंचे। और केबल में लगे आग को बुझाने में जुट गए। कुछ पल के लिए पूरे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। इस दौरान कुछ कर्मियों ने आग लगने की जानकारी अग्निशमन विभाग को भी दिया। वक्त रहते अग्निशमन विभाग की गाड़ी लेकर जवान भी पहुंचे। लेकिन तब तक कोर्ट के कर्मी धूल-मिट्टी से आग बुझाने में सफल रहे। इधर आग बुझाने पहुंचे अग्निशमन के कर्मी जब फैमिली कोर्ट के तीसरे मंजिले पर पहुंचे, तो कोर्ट के कर्मी आग बुझाकर नीचे उतर चुके थे। और छत्त के गेट को बंद कर दिया था। लिहाजा, अग्निशमन के कर्मी छत्त पर नहीं पहुंच पाएं।
फैमिली कोर्ट के तीसरे मंजिल में आग लगने की वजह सोलर पैनल के लगे केबल में शार्टसर्किट बताया जा रहा है। गनीमत यह रहा कि छत्त पर लगी आग वक्त पर बुझ गया। क्योंकि आग फैलता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। क्योंकि फैमिली कोर्ट के इस भवन में कोर्ट और आम लोगों के केस से जुड़े कई दस्तावेज रखे हुए थे। यही नही कुछ कर्मियों ने यह भी बताया कि इस बिल्डिंग में कई महत्पूर्ण दस्तावेज भी मौजूद है। फिलहाल कर्मियों के प्रयास से आग बुझने से लोगों ने राहत का तो सांस लिया। लेकिन घटना के बाद यह भी चर्चा का विषय रहा कि न्यायलय परिसर में जितने बिल्डिंग है। इनमें से किसी भवन में आग से सुरक्षा के कोई ठोस व्यवस्था नहीं है।