बाल अधिकारों को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण
बाल श्रम के खिलाफ अभियान चलाएंगे बाल मित्र
गिरिडीह। जिले के गावां प्रखंड के बाल मित्र ग्राम उपरेली कहुवाई, मनीमहोडर, खेसनरो, तराई और गोरियाचू की नव निर्वाचित बाल पंचायत को एक दिवसीय ट्रेनिंग के माध्यम से बच्चों को बाल अधिकारों की जानकारी दी गई। इस दौरान बाल मित्रों को सामाजिक बदलाव की हर कड़ी में बच्चों का अहम योगदान होता है, बाल मित्र ग्राम का मुख्य उद्देश्य क्या है? बाल पंचायत अपनी जवाबदेही और जिम्मेदारी का निर्वहन कैसे करे। गांव में आने वाले हर अजनबी व्यक्ति पर आंख मूंद कर भरोसा न करें, हर बच्चे के चेहरे पर मुस्कान हो, बाल पंचायत की प्रमुख जवाबदेही है। जिसे बाल पंचायत, महिला मंडल, युवा मंडल और सलाहकार समिति को मिलकर पूरा करना है।
ट्रेनिंग में खेसनरो, उपरेली कहुवाई, मनी महोडर, तराई और गोरियाचू बाल पंचायत के मुखिया, उप मुखिया, सचिव, सदस्य और ट्रेनर के तौर पर कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के मो. आरिफ अंसारी, कृष्णा पासवान, सुरेंद्र कुमार सिंह, विक्कू कुमार, अमित कुमार, भीम कुमार, सुरेन्द्र कुमार त्रिपाठी और सज्जाद हुसैन मौजूद थे।