LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराँची

डुमरी के पिपराडीह में षुक्रवार की सुबह भीषण सड़क हादसे में एक चालक की मौत

गिरिडीह में सड़क हादसों के कारण हर रोज मौत हो रही है। कोई ऐसा दिन नही की सड़क हादसे में लोग जान नही गवा रहे। षुक्रवार की अहले सुबह ही डुमरी थाना इलाके के पिपराडीह में डीजल टैंक और हाइवा के बीच हुए आमने.सामने हुए टक्कर में एक की मौत हो गई। तो दूसरा घायल हो गया। अहले सुबह हुए टक्कर में हाइवा और टैंकर सड़क के किनारे जा फंसे। इसे टैंकर चालक की मौत गाड़ी के सीट पर हो गया। मृतक टैंकर चालक सरिया के धोबरी गांव निवासी कृष्णा यादव था। हालांकि हाइवा चालक का नाम स्पस्ट नही हो पाया है। जानकारी मिलने के बाद डुमरी थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची। और राहत कार्यों में जुट गई। घायल हाइवा चालक को इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल पहुचायां गया। जहां चालक का इलाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुशार टैंकर अहले सुबह डुमरी की और जा रहा था। तो हाइवा भी उसी रास्ते से गिरिडीह की और जा रहा था। कि पिपराडीह में दोनों वाहनों का भीषण टक्कर हुआ। टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनों ही वाहनों के परखच्चे उड़ गए।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons