पानी की समस्या से त्रस्त है खरसान पंचायत के धोबी टोला के ग्रामीण
गांव में नहीं एक भी चापाकल या अन्य जल स्त्रोत
गिरिडीह। जिले के गावां प्रखंड अंतर्गत खरसान पंचायत के धोबी टोला में इन दिनों ग्रामीणों को पानी की भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में गांव के बीरेंद्र विश्वकर्मा, सौदागर विश्वकर्मा, पंकज रजक, अमृत रजक, लालवनी रजक, बिनोद रजक, मंजू देवी, सविता देवी, रीता देवी, रावती देवी, रिंकी देवी, मुन्नी देवी आदि ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में किसी के घर में भी चापाकल या जलस्त्रोत का कोई ओर साधन नहीं है जिससे उन्हें गांव से दो किलोमीटर दूर स्तिथ से प्रतिदिन पानी लाना पड़ता है।
बोरिंग तो हुआ पर नही लगा चापाकल
उन्होंने कहा कि आज से दो वर्ष पूर्व मुखिया द्वारा गांव में बोरिंग भी करवाया गया था, लेकिन पाइप लगाने के बाद उसमे चापाकाल नहीं बैठाया गया। जिससे अब तक वहां पानी की समस्या खत्म नहीं हुई है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि मुखिया द्वारा सरकारी योजना का लाभ निजी स्वार्थ के लिए लिया गया था और इस अर्धनिर्मित चापाकल को बना कर खानापूर्ति की गई है। उन्होंने पदाधिकारियों से मांग किया है कि जल्द ही उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाए।