LatestNewsकोडरमाझारखण्ड

समाहरणालय परिसर में लगा जनता दरबार

  • उपायुक्त ने विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याओं से हुए रुबरु
  • आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए समस्या का जल्द समाधान करने का दिया निर्देश
  • जमीन विवाद से जुड़े मामलों पर उपायुक्त ने कहा मामले को गंभीरता से लेते हुए करें निस्पादन

कोडरमा। समाहरणालय परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में उपायुक्त रमेश घोलप ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं प्राप्त आवेदनों पर संबंधित पदाधिकारियों को समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में कुल 30 आवेदन प्राप्त हुए। आज के जनता दरबार में वार्ड नंबर 23 महात्मा गांधी नगर व गैस गोदाम गली में नाली निर्माण कराने के लिये मुहल्लेवासियों ने आवेदन देकर उपायुक्त से कहा है कि नाली का पानी गली में बहने के कारण बहुत परेशानी हो रही है, जिससे निजात दिलाने हेतु उपाय करें। उपायुक्त ने नगर प्रशासक झुमरी तिलैया नगर परिषद् को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

सीमा गुप्ता ग्राम चलकुशा हजारीबाग, विमला देवी ग्राम चंदवारा एवं संगीता कुमारी ग्राम-पोस्ट हिरोडीह प्रखंड जयनगर ने अपने खरीदे हुए जमीन को दाखिल खारिज करते हुए ऑनलाइन करवाने हेतु आवेदन दिया है। उपायुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित अंचल अधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिये। राजेन्द्र पांडेय एवं शंभु पांडेय ग्राम बेकोबार थाना कोडरमा ने खातियानी जमीन को जबरन हड़पने एवं मकान बनाने से रोकने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप रविन्द्र पांडेय, जय प्रकाश पांडेय वगैरह पर लगाते हुए उपायुक्त से न्याय की गुहार लगायी। उपायुक्त घोलप ने मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी से फोन पर वार्ता कर मामले की जांच कर जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करने की बात कही। धनमंती दास पति लखन रवि दास ग्राम शिवपुर प्रखंड सतगावां ने सेविका के चयन में हुए विवाद का न्याय पूर्वक निराकरण कर नियुक्त करने का आदेश के संबंध में आवेदन दी है। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी व विधि शाखा पदाधिकारी को मामले की जांच करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया। समीमउद्दीन पिता स्व. हुसैन मियां मौजा चेचाई ने खाता नंबर 75 प्लांट नंबर 1099 रकवा 6 एकड़ 86 डीसमिल का सेटलमेंट के लिए आवेदन दिया है। उपायुक्त ने अंचल अधिकारी कोडरमा को मामले की जांच कर प्रतिवेदन के साथ रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिये।

अशोक रजक ग्राम तेतारियाडीह ने भूमाफियों द्वारा जमीन पर कब्जा करने एवं गैर मजरुवा जमीन बेचने को रोकथाम करने एवं जल्द से जल्द न्याय दिलाने की गुहार उपायुक्त से लगया है। सतीश कुमार ग्राम विद्यापुर झुमरी तिलैया द्वारा लगातार दस वर्षों तक सी.एच प्लस 2 उच्च विद्यालय झुमरी तिलैया में साफ-सफाई एवं शिक्षकों, विद्याथियों को पानी पीलाने का कार्य करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दस वर्षों के नियमित कार्य करने वाले सरकार के प्रावधान के अनुसार सेवा नियमितिकरण के तहत मुझे भी नियमित करने पर विचार किया जाये। उपायुक्त ने तत्काल जिला शिक्षा अधीक्षक एवं स्थापना उप समाहर्ता को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिये। वैजनाथ साव ग्राम चेचाई के द्वारा आरोप लगाया कि श्याम लाल यादव, संचय यादव उनके पूरे परिवार के सदस्य के द्वारा जमीन विवाद को लेकर प्रताड़ित करते आ रहे हैं।

उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित थाना से प्रतिवेदन प्राप्त कर उचित कार्रवाई करें। बेबी कुमारी पिता विमल पासी ग्राम चेचाई एवं दीपक कुमार पिता मोहन पासी ग्राम चेचाई ने चिकित्सा अनुदान दिलाने हेतु आवेदन दिया है। उपायुक्त ने जिला कल्याण पदाधिकारी को तत्काल कार्रवाई करते हुए चिकित्सा अनुदान देने का निर्देश दिये। विभिन्न प्रखंडों से आये फरियादियों में कई लोगों ने राशन कार्ड में नाम जोड़ने को लेकर आवेदन दिये। उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को इन सभी लोगों को राशन कार्ड में नाम जोड़ कर गोल्डेन कार्ड बनाने का निर्देश दिये। इस मौके पर डीआरडीए निदेशक नेलसम एयोन बागे, जिला योजना पदाधिकारी राम निवास यादव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रमोद राम, गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, जन शिकायत कोषांग के नोडल पदाधिकारी अरुण कुमार व अनुसेवक दिनेश रजक मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons