LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

सरिया के बंटी-बबली जूता-चप्पल दुकान में लगी आग

करीब पांच लाख का स्टाॅक जलकर हुआ राख

गिरिडीह। जिले के सरिया बाजार के झंडा चाौक स्थित बंटी-बबली जूता-चप्पल दुकान में अगलगी की घटना में करीब पांच लाख के जूता-चप्पल जलकर राख हो गया। अगलगी की घटना में दुकान संचालक संतोष गुप्ता को बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। दुकान संचालक संतोष के अनुसार दुकान में जितने जूता-चप्पल रखे थे। वे सारे त्योहारों के सीजन को लेकर मंगाया था। पांच लाख से अधिक के स्टाॅक त्योहारों को देखते हुए मंगाया था। जिसमें अधिकांश जूता-चप्पल काफी मंहगे थे। जो दुकान में हुए आगलगी के कारण जलकर राख हो गए। यही नही अगलगी की घटना में दुकान के फर्नीचर के जलने की बात कही जा रही है। घटना शनिवार की अहले सुबह करीब तीन बजे का बताया जा रहा है। लेकिन दुकान मालिक संतोष गुप्ता को घटना की जानकारी सुबह पौने चार बजे के करीब मिली।

रात करीब 10 बजे तक दुकान बंद कर गये थे घर

जानकारी मिलने के साथ ही दुकान संचालक मौके पर पहुंचा और शटर खोला। तो दुकान से आग की लपटें उठ रही थी। इस दौरान स्थानीय लोगों के सहयोग से दुकान मालिक ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। लिहाजा, सारे नए स्टाॅक जलकर राख हो गए। दुकान मालिक के अनुसार बंटी-बबली जूता-चप्पल दुकान में बिजली का कनेक्शन नहीं है। ऐसे में दुकान मालिक त्योहारों को लेकर जेनरेटर का कनेक्शन लेकर दुकानदारी कर रहे थे। शुक्रवार की देर रात दुकान से ग्राहकों के जाने के बाद दुकानदार ने जेनरेटर बंद करा दिया और इमरजेंसी लाईट के सहारे सारा समान समेट कर दुकान बंद कर देर रात करीब 10 बजे घर चले गए। ऐसे में दुकानदार भी नहीं बता पा रहे है कि आखिरकार दुकान में आग कैसे लगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons