छत से गिरकर कोयला कारोबारी पवन जालान की मौत
गिरिडीह। शहर के जाने माने व्यवसायी पवन जालान की मौत रविवार को संदिग्ध अवस्था में हो गई। वे पिछले एक वर्ष से पत्नी नीलू जालान और बेटी के साथ वृदांवन अपार्टमेंट में रह रहे थे। रविवार को वे अपार्टमेंट की छत पर चाय पीने गए थे जहां से गिरकर उनकी मौत हो गई। वे कोयला कारोबार से जुड़े हुए थे। इधर घटना के बाद पवन जालान के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, पूर्व नप उपाध्यक्ष राकेश मोदी, दीपक शर्मा, राजन जैन, महेश जैन, डा उत्तम जालान, डीडीसी केवल संचालक अरुण जालान समेत कई करीबी पहुंचे।
ब्लड प्रेशर और शुगर की बीमारी से थे ग्रसित
बताया गया कि घटना के वक्त काफी लोग अपार्टमेंट में मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी उन्हें छत से गिरते नहीं देखा। इधर घटना को लेकर मृतक के छोटे भाई मनोज जालान ने बताया कि उनके भाई पवन जालान सुबह में चाय पीने के लिए वृदांवन अपार्टमेंट के छत्त पर गए थे। छत्त पर चाय पीने के दौरान मृतक को चक्कर आया और वे दो मंजिला छत्त से नीचे गिर पड़े। इस घटना में उनकी मौत मौके पर ही हो गई। मनोज के अनुसार पवन जालान को शुगर व ब्लड प्रेशर की बीमारी थी। हालांकि घटना के वक्त वे अकेले छत पर मौजूद थे। छत पर रेलिंग होने के बावजूद वे कैसे नीचे गिरे इसकी किसी को भी जानकारी नहीं है। बताया जाता है कि पवन जालान कुछ दिनों से मानसिक तनाव से भी गुजर रहे थे।