LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिले

गिरिडीह। मानसून के एक बार फिर गति पकड़ने से किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आई है। दो दिनों से हो रहे झमाझम बारिश गर्मी से भी राहत दिला रहा है। हालांकि कृषि विभाग के अनुमान के अनुरूप अब भी बारिश नहीं हो पाई है। लेकिन किसानों के अनुसार सितम्बर भर भी अगर इसी प्रकार बारिश होती रही तो रबी की फसल अच्छी होगी।

अनुमान के अनुरूप हो रही बारिश

मौसम विभाग के अनुसार सितम्बर माह में अबतक 76.1 मिमी बारिश रिकार्ड की गई है। जबकि पूरे माह में 217.1 मिमी बारिश होने की उम्मीद थी। विभाग के अनुसार अगस्त माह में कुल 291.5 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। वहीं जून और जुलाई में भी वर्षानुपात ने लोगों को संतुष्ट किया था। जून में 132.6 तो जुलाई में 240.7 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।

सब्जी व रबी की फसल अच्छी होने की है उम्मीद

गौरतलब है कि उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और कृषि पदाधिकारी धीरेन्द्र पाण्डेय जिले के विभिन्न प्रखण्डों का दौरा कर कृषि का जायजा लिया है। इस दौरान अधिकारियों ने खेतों की नमी को देखकर यह अनुमान लगाया है कि इस बार खेतों में जल का ठहराव बेहतर होगा। जल ठहराव से इस बार सब्जी और अन्न की खेती भी उम्दा होने की उम्मीद है। वहीं आने वाले दिनों में रबी की फसल भी अच्छी होने की उम्मीद है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons