Latestकोलकातावेस्ट बंगाल

ममता की जिद से बंगाल के 70 लाख किसानों को 8400 करोड़ का नुकसान: धनखड़

प. बंगाल के राज्यपाल ने सूबे की मुख्यमंत्री को लिया आड़े हाथों

कोलकाता। सीएम ममता बनर्जी की ओर से कृषि विधेयकों का विरोध करने पर मंगलवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उनकी आलोचना की। धनखड़ ने कहा कि घड़ियाली आंसू बहाने से किसानों का दर्द कम नहीं होगा। उन्होंने ममता बनर्जी से आग्रह किया है कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का राज्य में क्रियान्वयन होना चाहिए। फिलहाल राज्य के 70 लाख किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ किया जा रहा अन्याय ‘अफसोसनाक राजनीति’ का परिणाम है।

श्री धनखड़ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि पश्चिम बंगाल के 70 लाख किसानों को 8,400 करोड़ रुपये के लाभ से वंचित क्यों रखा जा रहा है। उन्हें प्रधानमंत्री किसान निधि में भाग नहीं लेने दिया जा रहा है। अब तक हर किसान के खाते में 12,000 रुपये आ जाने चाहिए थे, जो नहीं मिले। राज्यपाल ने केंद्र सरकार की योजना के राज्य में क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है, जिसमें कहा है कि राज्य में लापरवाही और अकर्मण्यता के चलते प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभ से 70 लाख से अधिक किसानों को वंचित रखा गया, जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons