तिसरी के विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
- अधिकारियों व पदाधिकारियों ने तिरंगे को दी सलामी
गिरिडीह। जिले के तिसरी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी और गैर सरकार संस्थानों में काफी धूमधाम के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस मौके पर संस्थानों में झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी गई। तिसरी ब्लॉक कार्यालय में बीडीओ संतोष प्रजापति और सीओ असीम बाड़ा, थाना परिसर में थानेदार पिकु प्रसाद, तिसरी पंचयात भवन में पंचयात सेवक माहेश्वरम सिंह, बीआरसी भवन में बीईईओ जमालउद्दीन, चिकित्सा कार्यलय में प्रभारी सूनील सिंह, वन कार्यालय परिसर में वनपाल जय प्रकाश, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में वॉर्डन सीमा प्रवीण,

सहारा इण्डिया कार्यालय में मैनेजर सिकन्दर सिन्हा, चंदौरी बाजार में चंदौरी मंडल अध्यक्ष और सांसद प्रतिनिधि सुनील साव, तिसरी भाजपा कार्यालय में तिसरी मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा, तिसरी चौक में नरेश शर्मा और जेएमएम नेता रिंकु बरनवाल, अग्रवाला प्लस2 हाई स्कूल मंे प्रधानध्यापक घन गोस्वामी ने झंडोत्तोलन किया। इस झंडात्तोलन में सोशल दुरी का न केवल अनुपालन किया गया बल्कि मास्क सेनिटाइजर की भी व्यवस्था प्रशासन द्वारा किया गया था।