LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

जेसीबी मशीन से डोभा निर्माण मामले की जांच के लिए पहुंचे डीआरडीए निदेशक

बीडीओ द्वारा दर्ज किये गये प्राथमिकी बताया सही

गिरिडीह। तिसरी प्रखण्ड के सिंघो पंचायत के गुहियातरी गाव में जेसीबी मशीन से डोभा निर्माण मामले की जांच बुधवार को गिरिडीह जिला के डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार, प्रशिक्षु उपसमाहर्ता राहुल उरांव, डीआरडीए जिला समन्वयक अनिल कुमार, डीआरडीए सहायक अभियंता नरेश कुमार ने किया। जांच के बाद डीआरडीए निदेशक आलोक कुमार ने कहा सिंघो पंचायत के डोभा निर्माण में जेसीबी का उपयोग मामले में बीडिओ द्वारा किया गया प्राथमिकी जायज है। मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक और मेठ के मिली भगत से जेसीबी मशीन द्वारा लाभुक ने डोभा का निर्माण किया है। उक्त लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। ताकि दुबारा कोई भी व्यक्ति इस प्रकार का कार्य करने का दुःसाहस नही करें। इस मौके पर जांच के दौरान तिसरी दक्षिणी भाग के जिला परिषद रामकुमार रावत समेत दर्जनों लोग शामिल थे।

गुहियातरी डोभा निर्माण में जेसीबी मशीन का किया गया था उपयोग

बता दे कि सिंघो पंचायत के गुहियातरी डोभा निर्माण में जेसीबी मशीन का उपयोग करने के मामले की जांच कर तिसरी बीडीओ सुनील प्रकाश ने सिंघो पंचायत के बाबुलाल यादव, रुक्मणि देवी, तेतरी देवी, गौतम यादव, रवि यादव, मुकेश यादव, अजित यादव, सिंघो पंचायत के मुखिया चिंता देवी, पंचायत सचिव मंजूर अंसारी, रोजगार सेवक कांग्रेस मिस्त्री कुल 10 लोगों के विरुद्ध आवेदन दिया। जिसके बाद तिसरी थाना में प्राथमिक दर्ज किया गया।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons