खेत जोतने को लेकर मारपीट, दो हुए जख्मी
गिरिडीह। गावां थाना क्षेत्र के चक में रविवार को खेत जोतने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। घटना में युवक समेत दो लोग घायल हो गए। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया। मामले को लेकर प्रथम पक्ष के माहो यादव का कहना है कि वे अपने खाली जमीन पर रविवार को खेत जोतने के लिए गए थे। इसी बीच खेत जोतने के दौरान पड़ोस के ही संतोष व मनीष यादव समेत कई अन्य लोग लाठी डंडे व कुल्हाड़ी से अचानक मारपीट करने लगे, जब मुझे बचाने मेरा बेटा आया तो उसे भी उनलोगों ने कुल्हाड़ी से मारकर जख्मी कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष के संतोष यादव का कहना है कि मेरे निजी जमीन पर आकर वे सभी लोग जबरन खेत जोतने लगे। जब उन्हें मना करने गए तो उल्टा मेरे साथ ही मारपीट करने लगे। घटना के बाद दोनों पक्ष के लोगों ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि आवेदन मिला है। जांचोपरांत कार्रवाई की जाएगी।