LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

डीजे बजाने को ले दो पक्षों में हुई मारपीट, एक महिला घायल

गिरिडीह। डीजे बजाने को लेकर सोमवार की देर रात गावां थाना क्षेत्र के महतपुर में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। घटना में स्थानीय निवासी एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह रेफर कर दिया गया। इस बाबत बताया जाता है कि रात डीजे बजाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। घटना में बीच बचाव करने गई एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसके बाद घटना कि सूचना गावां थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवा दिया और मौके पर से डीजे लदा एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले गई। साथ ही घायल महिला को प्राथमिक उपचार के लिए गावां सीएचसी भेज दिया। पुलिस घटना में शामिल करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी सूरज कुमार ने कहा कि मामले में अभी तक पीड़ित परिवार द्वारा लिखित आवेदन नहीं मिला है आवेदन मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons