भ्रष्टाचार के खिलाफ आजसू ने हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत निकाली रैली, प्रखंड मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
- 11 सूत्री मांगों को लेकर बीडीओ को सोंपा ज्ञापन
गिरिडीह। राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ आजसू ने हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत पार्टी कार्यकर्त्ताओं ने शुक्रवार को रैली निकालकर प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल में शामिल आजूस जिलाध्यक्ष गुड्डु यादव, कार्यकारी अध्यक्ष संजय साव, कम्पू यादव, प्रखंड अध्यक्ष मनोज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुमन लाल शर्मा, प्रियंका शर्मा ने बीडीओ गणेश राजक से मुलाकात की और 11 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
मौके पर जिलाध्यक्ष गुड्डु यादव ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से अंचल के पदाधिकारियों से ज़मीन संबंधित दाखिल-खारीज के लिए अंचल कार्यालय में जमा आवेदनों का अविलंब निष्पादन करने के साथ ही विकास योजनाओं को सही ढंग से धरातल पर उतारने की मांग की गई है।
कहा कि पंजी 2 में दर्ज जीरो प्लॉट की समस्या का जल्द से जल्द उचित तरीके से कार्रवाई होने के साथ ही अबुआ आवास चयन में पारदर्शिता, मनरेगा अंतर्गत संचालित सिंचाई कूप एवं अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन एवं भुगतान, छात्र-छात्राओं के छात्रवृति के लिए जाति, आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने में शीघ्रता, किसानों को खाद एवं बीज की आपूर्ति समय पर करने, प्रखण्ड में 24 घण्टे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने, प्रखण्ड अंचल कार्यालय में पदस्थापित समस्त कर्मियों की उपस्थिति सरकारी नियमानुसर सुनिश्चित करने, सरकारी योजनाओं में प्रखण्ड आंदोलनकारियों एवं उनके परिवार के आश्रितों को प्राथमिकता दिए जाने, सभी पेंशनधारियों का भुगतान नियमित एवं निर्वाध रूप से करने, राशनकार्ड धारियों को राशन समय पर आपूर्ति की व्यवस्था, खराब पड़े सभी चापाकलों की जल्द से जल्द ठीक करने की मांग की है।