उम विद्यालय के छात्रों के बीच ड्रेस व जुते के साथ गर्म कपड़ों का वितरण
स्कूल के करीब 298 छात्रों को मिला वस्त्र
गिरिडीह। जमुआ प्रखंड के प्रतापपुर पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सोमवार को प्रधानाध्यापक दशरथ कुमार वर्मा की उपस्थिति में वर्ग प्रथम से लेकर अष्टम तक के छात्र-छात्राओं के बीच दो सेट पैंट और शर्ट एवं एक जोड़ा जूता मोजा का वितरण किया गया। इस दौरान ठंड को देखते हुए छात्रों के बीच एक पीस स्वेटर का भी वितरण किया गया। प्रधानाध्यापक दशरथ कुमार वर्मा ने बताया कि इस विद्यालय में कुल 298 छात्र-छात्राओं कि नामांकन है और सभी छात्रों के बीच पोशक का वितरण किया गया। मौके पर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव सहायक शिक्षक सुखसागर राय, जयन्तु प्रसाद राय, निरमल तुरी समेत कई लोग मौजूद थे।
Please follow and like us: