झारखंडधाम में स्वयंसेवी संगठनों ने वनभोज सह विचार मंथन शिविर का आयोजन
समाजहित में कई कार्यक्रम का आयोजन करने का लिया निर्णय
गिरिडीह। जनमुद्दों पर लगातार संघर्ष कर जन समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करवाने के संकल्प के साथ झारखण्डधाम में शनिवार को जन-जन की आवाज एवं सुकन्या राहत फाउंडेशन की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में बिजली बिल माफ करने एवं पीएम कृषक सम्मान योजना के तहत सभी कृषकांे को सम्मान निधि दिलाने की मांग सहित विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रखण्ड मुख्यालयों में करने एवं महाशिवरात्रि के दौरान झारखण्डधाम में पेयजल एवं मेडिकल कैम्प का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन का भी निर्णय लिया गया।
बैठक की अध्यक्षता जन-जन की आवाज के अध्यक्ष रामकिसुन विश्वकर्मा ने किया। संचालन सुकन्या राहत फाउंडेशन के अध्यक्ष सूर्यकांत वर्मा ने किया। दोनों संगठनों की संयुक्त कमिटी बनी। जिसमें रामकिसुन विश्वकर्मा अध्यक्ष, सूर्यकांत वर्मा कार्यकारी अध्यक्ष रतन पांडेय, महासचिव फरिद आलम, युवा मोर्चा अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, विकास कुमार व अर्जुन यादव को उपाध्यक्ष, अवधेश सिंह सचिव, विवेक कुमार कोषाध्यक्ष, राजेश वर्मा मीडिया प्रभारी, नसीब अली सोसल मीडिया प्रभारी बनाये गए। बैठक में बिनोद वर्मा, पिंटू साव, वाजिद अंसारी, रोहित राम, राजेन्द्र प्रसाद, राजदेव यादव, सविता कुमारी, धनराज वर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।