LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

केंद्रीय टीम ने जानी योजनाओ की जमीनी हकीकत

  • धनवार प्रखंड के सांसद आदर्श ग्राम गादी पंचायत के गांवों का किया दौरा
  • आवास निर्माण में लगाना पड़ रहा है पांच से पचास हजार रूपये

गिरिडीह। जिले में चल रही मनरेगा, पीएम आवास समेत अन्य विकास योजनाओं का मूल्यांकन करने पहुंची केंद्रीय टीम ने सोमवार को धनवार प्रखंड के सांसद आदर्श ग्राम गादी पंचायत के गांवों का दौरा किया। इस दौरान नेशनल लेबल मॉनिटर ओमेंद्र प्रताप सिंह व अमरनाथ ने प्रखंड के अरगाली, गादी समेत पंचायत के लगभग आधे दर्जन गांवों में संचालित विभिन्न योजनाओं की गहनता से जांच की। इस दौरान मनरेगा, वृद्धा, विधवा पेंशन, आम बागवानी, प्रधानमंत्री आवास समेत सरकार के तमाम योजनाओं से जुड़ी समस्याएं और अब तक किए गए कार्यों की जानकारी लाभुकों से ली। पीएम आवास के लाभुकों से घर फर्निशिंग के बारे में जानकारी ली और लाभुकों से आवास निर्माण कराने में कुल खर्च की राशि के बारे में जानकारी प्राप्त किया।

ग्रामीणों ने की पेंशन नहीं मिलने की शिकायत

इस दौरान करीब आधा दर्जन से अधिक पीएम आवास के लाभुकों ने आवास निर्माण में मिलने वाली राशि से 5 से पच्चास हजार अधिक राशि आवास निर्माण में लगाने की बात कही। महिला लाभुकों ने बताया कि साहूकार से कर्ज लेकर आवास निर्माण पूर्ण किया है। महिलाओं ने यह भी शिकायत कि है की उन्हें विगत 1 वर्ष से विधवा तथा वृद्धा पेंशन की राशि नहीं मिली है और कई लोगांे को इसके लाभ से वंचित हैं। शिकायत की, वे इसके लिए प्रखंड कार्यालय के लगातार चक्कर भी लगा रहे हैं। बावजूद उन्हें अब तक राशि नहीं मिली है। केंद्रीय टीम ने अरगाली के रहने वाले उमाशंकर नारायण देव के आम बागवानी और उसकी गांव में मनरेगा से किये गए कच्ची सड़क निर्माण तथा लगभग आधे दर्जन पीएम आवास का निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर बीडीओ राम गोपाल पांडेय, मुखिया गौरव नारायण देव, उदय कुमार, पंकज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons