जमीन रजिस्ट्री से इंकार किए जाने से नाराज खरीदार और ब्रिकेता ने की रजिस्ट्रार के साथ धक्का-मुक्की
- अवैध रूप से अधिक रूपये मांगने का लगाया आरोप
गिरिडीह। गिरिडीह के अवर निबंधक सहदेव मेहरा के साथ मंगलवार की शाम लोगां ने धक्का-मुक्की कर दिया। सब-रजिस्ट्रार मेहरा के क्रियाकलाप से नाराज लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की करने के साथ ही उन्हें कार्यालय में ही घंटो बंधक भी बनाए रखा। हंगामे के बीच खरीदार किशन सिन्हा ने रजिस्ट्रार के चैंबर में घुसकर उन पर जमकर भड़ास निकाला। इस दौरान किसी तरह ऑफिस के कर्मी वहां पहुंचे, और गुस्साएं लोगों को शांत किया। लेकिन कार्यालय के कर्मियों को लेकर भी लोगों का गुस्सा इस दौरान काफी हद तक देखने को मिला। हालांकि कार्यालय कर्मियों द्वारा माफी मांगे जाने के बाद रजिस्ट्री कार्यालय का माहौल समान्य हो सका।
जानकारी के अनुसार सदर अनुमंडल के बेंगाबाद अचंल के कर्णपुरा मौजा के थाना नंबर-14 और प्लॉट नंबर 303 का रजिस्ट्री कराने पहुंचे सिहोडीह निवासी किशन सिन्हा और उसके रिश्तेदारों ने रजिस्ट्रार सहदेव मेहरा पर आरोप लगाते हुए कहा कि कर्णपुरा मौजा के जिस प्लॉट के लिए वो रजिस्ट्री कराने आएं है। उसका सारा सही दस्तावेज रजिस्ट्रार को दिया गया है। जबकि सरकारी स्तर पर कर्णपुरा मौजा के वैल्यूशन दर तय है उसे अधिक वैल्यूशन के रुप में राजस्व दिया जा रहा है। इसके बाद भी रजिस्ट्रार पिछले तीन दिनों से जमीन के ब्रिकेता और खरीदार को लौटा रहे है। इस दौरान अवैध रूप से रूपये की भी मांग की जा रही थी।
दुसरी तरफ रजिस्ट्रार का कहना है कि खरीदार और ब्रिकेता के पास सारे दस्तावेज मौजूद है। उन्हें कुद घंटे रूकने के लिए कहा जा रहा था, लेकिन खरीदार किशन सिन्हा उनके बातों को मानने के लिए तैयार नहीं थे।