रुपेश हत्याकांड का विरोध गिरिडीह में भी गरमाया, मंच ने किया सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन, पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
स्मझाते रह गए सदर एसडीएम, नहीं माने आक्रोशित लोग, किया पुतला दहन
गिरिडीहः
माॅबलिचिंग का शिकार हुए बरही के रुपेश पांडेय हत्याकांड मामले में हेमंत सरकार का विरोध थमने के बजाय और बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को गिरिडीह हिंदु जागरण मंच ने सीएम हेमंत सोरेन का पुतला जलाया। और हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया। हिंदु संगठन का यह विरोध प्रदर्शन शहर के टावर चाौक में हुआ। तो सुरक्षा के लिहाज और पुतला दहन को रोकने के लिए सदर एसडीएम विशालदीप खलखो के साथ नगर थाना प्रभारी रामनारायण चाौधरी भी पुलिस जवानों के साथ मौजूद थे। इस दौरान सदर एसडीएम ने जागरण मंच के प्रदर्शनकारियों से चाौक पर पुतला दहन नहीं करने का अपील भी किया। और कुछ सख्ती भी की। लेकिन प्रदर्शनकारी रुपेश हत्याकांड को लेकर इतने आक्रोशित थे, कि वो किसी की सुनने को तैयार नहीं हुए। और चाौक पर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए कहा कि जब किसी दुसरे समुदाय के व्यक्ति के साथ कोई घटना होता है तो हेमंत सरकार का गला रोते और माॅबलिचिंग का विरोध करते नहीं थकता। और बरही में जब एक हिंदु समुदाय के मासूम की हत्या दुसरे समुदाय के लोगों ने भीड़ के बीच किया। तो अब सरकार चुप बैठी है। इधर पुतला दहन के दौरान शिवशक्ति साहा, मुकेश पांडेय, रीतेश चन्द्रवंशी, रोहित बरनवाल, सुरेश रजक समेत कई काफी संख्या संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे। और झंडा मैदान से सीएम हेमंत सोरेन का पुतला लिए निकले। शहर भ्रमण करते हुए टावर चाौक पहुंचे। और पुतला दहन किया।
इधर शहर में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए ही शुक्रवार को नगर थाना प्रभारी चाौधरी के नेत्तृव में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस पदाधिकारियों और जवानों के साथ नगर थाना प्रभारी ने पूरे शहर में पैदल मार्च किया। और लोगों से अफवाहों पर नहीं ध्यान देने की अपील भी की। जबकि न्यू पुलिस लाईन में खास अपराध समीक्षा बैठक में एसपी अमित रेणु ने कई महत्पूर्ण निर्देश देेने के साथ जिले के हर थानेदारों को संवेदनशील स्थानों पर चाौकसी बढ़ाने का निर्देश दिया। बैठक में रुपेश पांडेय हत्याकांड को लेकर हर गतिविधी पर नजर रखने की बात कही गई।