LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

बजरंग चौक पर हनुमान मंदिर निर्माण को लेकर हुई भूमि पूजन, विधायक ने रखी आधारशीला

  • समाजसेवी लखन बरनवाल अपने परिसर में बनवा रहे है सार्वजनिक हनुमान मंदिर

गिरिडीह। शहर के के जाने माने समाजसेवी सह बरनवाल सेवा समिति के अध्यक्ष लखन बरनवाल के द्वारा शहर के बजरंग चौक पर मंदिर निर्माण कराया जा रहा है। मंदिर निर्माण को लेकर मंगलवार को सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के द्वारा विधिवत् रूप से भूमि पूजन किया गया। पुजारी नकुल पांडेय ने पूरे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन संपन्न कराया।

मौके पर विधायक श्री सोनू ने कहा कि गर्व की बात है कि वर्षों से इस चौक पर हनुमान मंदिर की कमी थी जो अब पूरा होने जा रहा है। इसके लिए लखन लाल बरनवाल एवं उनकी धर्मपत्नी सरिता बरनवाल का आभारी हूँ।

विदित हो कि बजरंग चौक अखाड़ा समिति के आग्रह पर लखनलाल बरनवाल द्वारा अपने परिसर में सार्वजनिक श्री हनुमान मंदिर निर्माण करने के लिए भूमि उपलब्ध कराने के साथ ही अपने स्व0 माता- पिता की पुण्य स्मृति में मंदिर का निर्माण कराने का आश्वासन दिया था।

मौके पर आखाड़ा समिति के अध्यक्ष रंजीत विश्वकर्मा, दीपक शर्मा, विजय रजक, सुबोध कुमार बरनवाल, प्रदीप गोप, राजेन्द्र लाल बरनवाल, इंद्रजीत लाल, सुरेश बरनवाल, कुंदन कुमार, आशीष कुमार सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons