LatestNewsगिरिडीहझारखण्ड

जिला टाॅस्क फोर्स की बैठक में कोरोना वैक्सीन सप्लाय को लेकर हुई चर्चा

बैठक में डीसी के साथ शामिल हुए डब्लूएचओ व यूनिसेफ के पदाधिकारी

डब्लूएचओ व यूनिसेफ के पदाधिकारियों ने कहा कोरोना योद्धाओं को सबसे पहले दिया जायेगा वैक्सीन

गिरिडीह। कोरोना की वैक्सीन कब तक आयेगी यह तो भविष्य के गर्भ में है। लेकिन वैक्सीन देने की प्राथमिकता पर गिरिडीह स्वास्थ विभाग की तैयारी शुरु हो चुकी है। बुधवार को समाहरणालय सभा कक्ष में डीसी राहुल सिन्हा और सिविल सर्जन डा. अवद्येश सिन्हा के साथ यूनिसेफ और वल्र्ड हेल्थ आॅर्गेनाईजेशन की ज्वांईट जिला टाॅस्क फोर्स की बैठक हुई। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा किया गया। लेकिन डब्लूएचओ और यूनिसेफ के पदाधिकारियों ने बताया कि वैक्सीन देने की प्राथमिकता सबसे पहले कोरोना यौद्धाओं को है। इसमें सरकारी और गैर सरकारी चिकित्सकों के साथ अस्पताल और नर्सिंग होम के सफाई कर्मियों को सबसे पहले वैक्सीन दिया जाना है। यूनिसेफ और डब्लूएचओ के पदाधिकारियों द्वारा वैक्सीन देने की प्राथमिकता सूची में चिकित्सक और सफाई कर्मियों को देने के नाम पर डीसी राहुल सिन्हा ने सिविल सर्जन को जिले के चिकित्सकों, पारा मेडिकल कर्मी और सफाई कर्मियों का आंकड़ा जुटाने का निर्देश दिया। जिसे वैक्सीन आने के बाद सप्लाॅय चैन को मजबूत किया जा सके।

कोरोना वैक्सीन सहित कई बिन्दूओं पर हुई चर्चा

बैठक में प्रोजेक्टर के माध्यम से कोरोना के वैक्सीन की आपूर्ति के सप्लाॅय चैन को दिखाया गया। डब्लूएचओ के चिकित्सक डाॅ. नंदकिशोर दुबे ने कहा कि भारत सरकार के स्वास्थ मंत्रालय का साफ तौर पर गाईड लाईन है कि वैक्सीन जैसे ही भारत में आएं वैसे ही इसके आपूर्ति को शुरु करने की व्यवस्था करें और वैक्सीन के सही तरीके से रखने की व्यवस्था हो। एक घंटे तक चले बैठक के दौरान कोरोना वैक्सीन के अलावे कई मुद्दों पर चर्चा किया गया। बैठक में डीपीएम प्रतिमा मिश्रा के अलावे पूर्व सिविल सर्जन डा. सिद्धार्थ सन्याॅल समेत कई प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons