डीडीसी ने किया मालडा स्थित कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण
75 बेड वाले अस्पताल को पुनः किया गया शुरू
गिरिडीह। गावां प्रखंड स्थित मालडा कोविड-19 अस्पताल का बुधवार की सुबह डीडीसी शशिभूषण मेहरा ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के कमरों, बेड, बिजली, पानी आदि की व्यवस्था का जायजा लेने और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
जानकारी देते हुए डीडीसी शशिभूषण मेहरा ने बताया कि नए संक्रमित मरीजों के मिलने से 75 बेड वाले अस्पताल को आज से पुनः शुरू किया जा रहा है और गावां प्रखंड के अलावा अन्य प्रखंडों के भी संक्रमित मरीजों को यहां लाकर आइसोलेट किया जाएगा। बताया कि घरों में मरीजों को आइसोलेट करने से आगे और भी परेशानी होगी। इसलिए अस्पताल में मरीजों के आइसोलेशन की व्यवस्था की जा रही है और इसी संबंध में आज उनके द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है व जरूरी दिशा निर्देश दिया जा रहा है।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मधु कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारि डॉ अरविंद कुमार, बीपीओ निकेश कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।