LatestNewsगिरिडीहझारखण्डराज्य

दुर्गा पूजा को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक, दिये जरुरी दिशा-निर्देश

  • विधि व्यवस्था को लेकर पूजा पंडालो में तैनात होंगे सुरक्षा बल

कोडरमा। दुर्गा पूजा को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिले के दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधी उपस्थित थे। अनुमंडल पदाधिकारी कुमार ने दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा आस्था का पर्व है, इस पर्व को स्वच्छ, आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं एवं जिला प्रशासन को सहयोग करें। दुर्गापूजा समिति के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि पूजा के दौरान साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। नगर पंचायत, नगर परिषद् द्वारा साफ-सफाई का कार्य किया जायेगा, लेकिन आप अपने स्तर पर भी साफ-सफाई पर ख्याल रखेंगे। उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाये, साथ ही एक कंट्रोल रुम स्थापित करेंगे। पूजा पंडालों के पास डस्टबीन रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि अपने वॉलिंटियर को आईडी कार्ड के साथ रखेगें।

अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था संधारण के लिए सभी पूजा पंडालों के पास काफी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती होगा और मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति किया जाएगा। साथ ही चिकित्सकों की भी व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने पूजा समिति के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मेले के दौरान झूले इत्यादि का मापदंड की जांच करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही डीजे प्रतिबंधित रहेगा। पूजा के दौरान सभी मानकों को पूरा करने वाले पूजा समितियों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

बैठक में मुख्य रुप से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, अंचल अधिकारी कोडरमा अनिल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी सतगावां वैद्यनाथ उरांव, अंचल अधिकारी डोमचांच मादेव प्रिय, अंचल अधिकारी मरकच्चो, रामसुमन प्रसाद, सभी थाना प्रभारी समेत दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष व सचिव मौजूद थे।

Please follow and like us:
Show Buttons
Hide Buttons