उपमुखिया के बेटे का अपहरण में चार बच्चों की मां ने निभाया था महत्पूर्ण भूमिका, प्रेमजाल में फांसकर बुलाया मिलने को
पति-पत्नी समेत तीन गिरफ्तार, अपहरण की प्लानिंग तैयार करने वाले मास्टर जामताड़ा से फरार
गिरफ्तार तीसरे अपराधी समेत फरार अपराधियों के खिलाफ दर्ज है अननिगत केस
गिरिडीहः
उपमुखिया अनवरउल्लाह के बेटे नईमउल्लाह के अपहरण का खुलासा गिरिडीह की ताराटांड थाना पुलिस करने में सफल रही। शनिवार को जहां अपह्त नईमउल्लाह की बरामदगी जामताड़ा के नारायणपुर थाना के भागाबांध जंगल से किया गया। वहीं रविवार को सदर एसडीपीओ अनिल सिंह व अहिल्यापुर के थाना प्रभारी अनिल कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि 15 लाख की फिरौती के लिए नईमउल्लाह का अपहरण किया गया था। तीन अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तार किया गया। जिसमें पति-पत्नी ताराटांड के कोरबंधा गांव निवासी पप्पू दास व उसकी पत्नी मीना देवी और कुन्दलवादाह गांव निवासी मो. जियाउल अंसारी उर्फ कारु शामिल है। जबकि आधा दर्जन से अधिक अपराधी अब भी फरार है। पुलिस के हत्थे चढ़ी महिला मीना देवी ने ही नईमउल्लाह को 17 बार फोन कर स्कूल आने को कही। इसके बाद नईमउल्लाह अपने दोस्त एकराम के साथ अपहरण के दिन पेजवारा स्कूल पहुंचा था। जहां से उसका अपहरण हुआ। लिहाजा, पुलिस ने मीना देवी के मोबाइल के साथ एक बगैर नंबर के अपाची बाईक को भी जब्त किया।

इधर नईमउल्लाह अपहरण के मामले में जिन तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। उसमें ताराटांड थाना मो. जियाउल अंसारी समेत अपहरण की साजिश रचने वाले जामताड़ा के मुस्तकीम और हम्मीद के खिलाफ जामताड़ा के करमाटांड, नारायणपुर और गांडेय में लूट और डकैती के कई केस दर्ज है। लेकिन अपहरण कांड में जामताड़ा के ही कई और अपराधी शामिल है। नईमउल्लाह के अपहरण की प्लानिंग हम्मीद और मुस्तकीम ने बनाया था। जिसमें इन दोनों अपराधियों को जानकारी मिली थी, कि नईमउल्लाह के अगवा किए जाने से एक मोटा रकम मिल सकता है। इधर प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ समेत अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि अगवा करने के आरोप में पुलिस गिरफ्त में आई मीना देवी को उसके पति पप्पू दास ने नईमउल्लाह को फोन कर ताराटांड थाना के पेजवारा स्कूल बुलाया गया था। मीना देवी चार बच्चों की मां बताई जा रही है। लेकिन नईमउल्लाह को अपने प्रेमजाल में फंसाकर घटना के दिन स्कूल के समीप बुलाती रही। क्योंकि मीना देवी पर जहां उसका पति पप्पू दास दबाव बना रहा था। वहीं पुलिस गिरफ्त में आया तीसरा अपराधी मो. जियाउल अंसारी उर्फ कारु लगातार पप्पू दास पर दबाव बना रहा था। पुलिस की मानें तो मीना देवी को अपनी मां के इलाज के लिए 10 हजार रुपये की जरुरत थी। और यही 10 हजार जियाउल ने मीना देवी को दिया था। इसके बाद ही नईमउल्लाह के अपहरण की योजना हम्मीद और मुस्तकीम ने तैयार किया। और अपहरण में शामिल एक-एक अपराधी को उसका काम भी इन दोनों अपराधियों ही सौंपा।