निगरानी विभाग ने एएसआई को रंगे हाथ घूस लेते किया गिरफतार
- मामले को मैनेज करने के लिए दस हजार रूपये घूस ले रहे थे एसआई
कोडरमा। डोमचांच थाना के एएसआई को निगरानी की टीम ने घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एएसआई रंजीत कुमार झा एक मामले में 10 हजार रुपये घूस ले रहे थे। निगरानी की टीम को पहले से सूचना दी गयी थी। गुरुवार को हजारीबाग से आयी टीम ने 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी की टीम उसे अपने साथ हजारीबाग ले गयी।
बताया जाता है कि डोमचांच निवासी नीलेश कुमार पर डोमचांच थाना में कांड संख्या 65/18 दर्ज था। बीएड कॉलेज डोमचांच के प्रबंधक हिमांशु कुमार की ओर से दर्ज कराए मामले को मैनेज करने के लिए एसआई लगातार रिश्वत ले रहा था। नीलेश कुमार के अनुसार उससे आठ हजार रुपए पहले ले लिया गया था और दस हजार रुपए ओर देने की बात थी।
गुरुवार को नीलेश कुमार एसआई को पैसे देने आया था। एसआई रंजीत झा ने नीलेश को अपने कमरे में बुलाकर पैसा लिया। जैसे ही उसने पैसे लिए मौके पर पहूंच हजारीबाग से आयी एसीबी की टीम ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।