मंगलवार को गिरिडीह में कोरोना के आएं 25 नए मामले, सबसे अधिक शहरी क्षेत्र से 18
गिरिडीहः
महामारी कोरोना का संक्रमण कड़ाके की ठंड के बीच तेजी से पांव पसार रहा है। मंगलवार को 48 घंटे बाद कोरोना के 25 नए केस सामने आएं। नए केस सामने आने के बाद जिले में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 40 के करीब पहुंच गई है। मंगलवार को आएं 25 नए केस में सदर अस्पताल के चिकित्सक डा. एपीएन देव और अस्पताल के दो कंप्यूटर आॅपरेटर, 18 मामले सदर प्रखंड के शहरी क्षेत्र और तीन बेंगाबाद, एक जमुआ, एक धनवार और एक पीरटांड से है। जबकि शहरी क्षेत्र में मिले 18 नए केसों में महिलाएं और युवाओं की संख्या अधिक होने की बात कही जा रही है। फिलहाल नए संक्रमितों के संपर्क में आएं लोगों का पहचान करने में स्वास्थ विभाग जुटा हुआ है।
स्वास्थ विभाग के सूत्रों की मानें तो मंगलवार को ही एक 78 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला को सदर अस्पताल स्थित आईसीयू में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां महिला का इलाज चल रहा है। हालांकि जिला मुख्यालय के बदडीहा कोविद सेंटर में फिलहाल एक भी संक्रमित भर्ती नहीं है। अधिकांश संक्रमित होम आईसोलेट है। इधर तेजी से पांव फैलाते संक्रमण के बाद भी लोगों की लापरवाही कम होता नहीं दिख रहा है। क्योंकि ना तो लोग चेहरे पर माॅस्क ही पहन रहे और ना ही समाजिक दूरी का पालन कर रहे है।