संक्रमण बढ़ा तो गिरिडीह प्रशासन ने जिले में शुरू किया मास्क पहनो अभियान
डीसी और एसपी के साथ शहर में निकले अधिकारी और जवान
किया दुकानदारों के साथ चालको से मास्क पहने की अपील
गिरिडीह
कोरोना वायरस का संक्रमण दर बढ़ने के साथ और राज्य सरकार द्वारा पांबदी लगाने के बाद बुधवार को गिरिडीह प्रशासन ने जिले में फ्लैग मार्च मास्क पहने जागरूकता अभियान के रूप में शुरू किया। इस दौरान अभियान में डीसी राहुल सिन्हाए एसपी अमित रेनूए सदर एसडीएम विषालदीप खलकोए सदर एसडीपीओ अनिल सिंह और नगर थाना प्रभारी राम नारायण चौधरी के साथ पचम्बा थाना प्रभारी नीतीश कुमार समेत काफी संख्या में पुलिस जवान शामिल हुए। तो जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा अधिकारियो के साथ अनाउंस गाड़ी भी साथ चल रहा था। अधिकारी से लेकर पुलिस जवान इस दौरान शहर में आवागमन कर रहे लोगो से मास्क पहने की अपील करते दिखे। शहर में चलाए गए इस अभियान के दौरान अधिकारी और जवान दुकानदारों के साथ गाड़ियों में आ जा रहे लोगो से भी बगैर मास्क के बाहर नहीं निकलने की अपील करते दिखे।

बड़ा चौक से शुरू हुआ अधिकारियो का ये अभियान मौके पर शहर के कई इलाकों से गुजरा और एक एक दुकानदारों से अपील किया गया की अब लोग बगैर मास्क के नही निकले। इस दौरान अधिकारी शहर के कई पार्क और भीड़ भाड़ वाले इलाके से भी गुजर रहे थे। लेकिन किसी के चेहरे पर मास्क नही दिखा। इस बीच डीसी और एसपी के निर्देश पर ही अधिकारियो ने जिला मुख्यालय के कई पिकनिक स्पॉट पर भी गए और वहा मौजूद सैलानियों से अधिकारियो ने निकलने का अपील किया।